लक्ष्य वो है जो आपके लिए सही है इसके लिए अपना शत प्रतिशत दीजिये और कल के बीज बो दीजिये
आगे बढ़ने के लिए हमे खुद को चीजों का चुनाव करना पड़ता है
जहां आप की अहमियत समझी ना जाए वहां जाना बंद कर दो चाहे वह किसी का घर हो या किसी का दिल।
सारे सीक्रेट्स आपको पता है,फिर भी अंजान बन कर क्यू रोते होकमियाब होके आप बेहतर इंसान नही बनते,बेहतर इंसान बन के आप कमियाब होते हो।
जितने का मज़ा तभी आता है जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो।
जिंदगी एक बार मिलती है यह बात बिल्कुल गलत है मौत एक बार मिलती है जिंदगी हर रोज मिलती है।
जिसने अपनी इच्छाओं पर काबू पा लिया उस व्यक्ति ने समझो अपने दुखों पर काबू पा लिया।
हर सफलता की शुरुआत “मैं कर सकता हूँ।” से होती है।
अगर आप किसी चीज़ के सपने देख सकते है तो आप उसे हासिल भी कर सकते है।
घड़ी को देखो मत, बल्कि वो करो जो घड़ी करती है, बस चलते रहो।
हमेशा अपने हौसलें आसमान में और पैर को ज़मीन पर रखो।
अलमारी से निकले बचपन के खिलौने मुझे उदास देखकर बोले तुम्हे ही शौक था बड़े होने का।
अगर आप किसी की सफ़लता से खुश नहीं होते तो आप कभी सफ़ल नही हो सकते।
दूसरों को देखने के बज़ाय आप खुद वो काम करने की कोशिश करें, जिससे कि दूसरे आप को देखें।
थोड़ा सा छुप- छूप कर अपने लिए भी जी लिया करो, कोई नहीं कहेगा थक गए हो आराम कर लो।
إرسال تعليق